Anjuman Islamia Hall Patna

Anjuman Islamia Hall Patna

Anjuman Islamia Hall Patna: वक्फ बोर्ड की आलीशान इमारत

Anjuman Islamia Hall Patna
अंजुमन इस्लामिया हॉल पटना।
एक हॉल की बुकिंग के लिए 45,000 + 6 हजार बिजली। दोनों हॉल की बुकिंग के लिए 90,000 + 12,000 बिजली का रेट रखा गया है। अंजुमन में 10 कमरे हैं। अंजुमन के रूम की बुकिंग का रेट भी तय कर दिया गया है।

पटना के अशोक राज पथ पर स्थित अंजुमन इस्लामिया हॉल पूरी तरह से बन कर तैयार हो चुका है। 137 साल पुराने भवन के नव निर्माण पर बिहार सरकार ने 50 करोड़ से ज्यादा का रकम खर्च किया है। अब पूरे बिहार में Anjuman Islamia Hall Patna बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का सबसे बड़ा भवन बन गया है। आइए जानते हैं की अंजुमन इस्लामिया हॉल से क्या काम लिया जाना है और बिहार सरकार ने अंजुमन इस्लामिया हॉल के नव निर्माण पर इतना पैसा क्यों खर्च किया है।

ये भी पढ़ें- Bihar ke Deputy CM

अंजुमन इस्लामिया हॉल से बढ़ेगी वक्फ बोर्ड की आमदनी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वक्फ की तरक्की और वक्फ बोर्ड की आमदनी बढ़ाने के मकसद से अंजुमन इस्लामिया हॉल का निर्माण कराया है। बिहार का ये आलीशान भवन अब वक्फ बोर्ड की पहचान बन रहा है। पहले से ही Anjuman Islamia Hall Patna को शादी विवाह के लिए बुक किया जाता था। उस समय अंजुमन के भवन की स्थिति जर्जर थी और शादी के लिए अंजुमन की बुकिंग कम पैसों में हो जाया करती थी। अंजुमन इस्लामिया हॉल के नव निर्माण के बाद भी शादी विवाद के लिए बुकिंग कराने की व्यवस्था बरकरार रखी गई है।

अंजुमन इस्लामिया हॉल को शादी विवाह के लिए बुक कराया जा सकता है। लेकिन पहले की तुलना में अब शादी विवाह के लिए बुकिंग का रकम बढ़ गया है। वक्फ बोर्ड के मुताबिक अंजुमन इस्लामिया हॉल को शादी विवाह की बुकिंग के अलावा और भी कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जाना है। जैसे अंजुमन में एक लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। गरीब छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था करने की योजना है। पवित्र महीना रमजान में अंजुमन में तराबीह पढ़ी जाती है। इसके अलावा करीब 10 कमरे बनाएं गये हैं जहां बाहर के लोग आकर ठहर सकते हैं। अंजुमन का इस्तेमाल कॉनफ्रेंस और सेमिनार के लिए भी किया जाना है।

ये भी पढ़ें- Urdu Teacher

Anjuman Islamia Hall Patna
अंजुमन इस्लामिया हॉल पटना।

अंजुमन की बुकिंग के लिए कितना पैसा देना होता है

अंजुमन इस्लामिया हॉल को शादी विवाह के लिए बुकिंग कराने का काम शुरु हो गया है। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 17 अगस्त 2022 को Anjuman Islamia Hall Patna के बुकिंग का रेट तय किया है। उसके मुताबिक-

एक हॉल की बुकिंग का रेट 45,000 रुपया है और अलग से 6 हजार रुपया बिजली का चार्ज किया गया है। गौरतलब है कि उसमें जनरेटर भी शामिल है।

अगर दो हॉल की बुकिंग कराते हैं तो उस का रेट 90,000 रुपया है और अलग से बिजली के लिए 12,000 रुपया चार्ज किया गया है। उसमें जनरेटर भी शामिल है।

सुन्नी वक्फ बोर्ड ने दावा किया है कि अगर कोई शादी के लिए अंजुमन इस्लामिया हॉल को बुक करता है तो उसे अंजुमन में काफी सुविधाएं मिलती है। जैसे अंजुमन में एक बड़ा किचन है। फ्रिज की व्यवस्था है। खाना बनाने के लिए तमाम जरूरी चिजे मुहैया कराई गई है। साथ-साथ अंजुमन के दोनों हॉल में बेहतरीन कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दुल्हा दुल्हन के लिए बेहतरीन स्टेज बनवाया गया है। यानी अगर कोई अंजुमन को शादी के लिए बुक करता है तो उसे यहां खाना बनाने के अलावा किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी। तमाम सुविधाएं अंजुमन इस्लामिया हॉल में मुहैया कराई गई है।
ये भी पढ़ें-
Naam Se Aadhar Card Kaise Nikale 2023

शादी के लिए बुक किए गये हॉल में किस चीज की व्यवस्था है

दोनों हॉल में अंजुमन इस्लामिया हॉल की तरफ से सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जैसे-

Anjuman Islamia Hall Patna में शादी के हॉल का एरिया 3634 sq.ft. है। स्टेज का एरिया 476 sq.ft. है। दुल्हे और दुल्हन के लिए अलग-अलग कमरे हैं। जिसमें बेड के साथ-साथ दो कुर्सियां है।

किचन का एरिया 837 sq.ft. है। स्टोर रूम 153 sq.ft. है। कोरिडोर 90 sq.ft. है। हॉल में 375 कुर्सियां है। 12 राउंड टेबल की व्यवस्था है। 10 सर्विस टेबल है। 1 कढ़ाई, 5 गैस बर्नर, 1 फोर डोर फ्रीजर, 1 चीलर, 1 तंदूर, 2 ग्रोसरी के लिए कैबिनेट, इसके साथ ही झूमर लाईटिंग, एयरकंडीशन, डी.जी की सुविधा समेत पार्किंग का बेहतरीन इंतजाम किया गया है।

ये भी पढ़ें- AMU KISHANGANJ

10 कमरे अलग से बुक किए जाते हैं

अंजुमन इस्लामिया हॉल में 10 सर्वश्रेष्ठ कमरे बनाए गये हैं। बाहर से आने वाले लोग किराया पर अंजुमन में ठहर सकते हैं। प्रत्येक कमरे में एसी है। 10 में 4 कमरे डिलक्स बनवाए गये हैं। जिसका प्रतिदिन का किराया 2,500 रुपया है और बाकी 6 कमरों का प्रतिदिन का किराया 1,500 रुपया है।

भविष्य में अंजुमन इस्लामिया हॉल में क्या काम किया जाएगा

बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुताबिक शादी विवाह की बुकिंग के अलावा भविष्य में Anjuman Islamia Hall Patna में कई तरह का काम किया जाना है। बच्चों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही बीपीएससी और दूसरे परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।

वक्फ बोर्ड का कहना है कि ये सारे काम अंजुमन इस्लामिया हॉल की बुकिंग से आए पैसों से होगा। साथ-साथ अंजुमन की देख रेख भी उसी पैसों से किया जाएगा। अंजुमन के सिक्योरिटी गार्ड का वेतन, सफाई कर्मियों का वेतन, जनरेटर और दूसरे खर्चे अंजुमन इस्लामिया हॉल की बुकिंग के पैसों से मेंटेन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

You cannot copy content of this page