All India Milli Council

 

All India Milli Council की मुहिम

 

 

सांप्रदायिक सौहार्द्र को मजबूत बनाने की All India Milli Council की मुहिम

 

PATNA- किसी भी राज्य की खुशहाली इस बात से तय होती है कि वहां रहने वाले लोगों के बीच विश्वास और भाईचारा का माहौल कितना मजबूत है। समाज के लोग एक दूसरे पर कितना भरोसा करते है और उनके बीच कितना मजबूत रिश्ता है। अगर सांप्रदायिक सौहार्द्र और रिश्ते मजबूत हो तो यकीनन समाज न सिर्फ खुशहाल होगा बल्कि वहां कारोबार की भी तरक्की होगी और रोजगार भी मुहैया होगा। ये कहना है ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल का। मिल्ली कौंसिल के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में भाई चारा का माहौल कमजोर हुआ है। इसलिए All India Milli Council ने मंसूबा बनाया है कि लोगों की दूरियों को कम करने और समाज में भाई चारा के माहौल को मजबूत करने के लिए आगामी कुछ वर्षों तक लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

All India Milli Council
Maulana Anisur Rahman Qasmi, vice president, All India Milli Council

 

 

सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से झूठ भी लगता है सच्च

 

ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल पिछले कई वर्षों से समाज के विभिन्न मुद्दे को हल कराने की कोशिश करती रही है। All India Milli Council के उपाध्यक्ष मौलना अनीसुर्रहमान कासमी का कहना है कि भाई चारा का मुद्दा सुनने में तो छोटा लगता है लेकिन दरअसल ये भारत की पूंजी है। ये एक ऐसा मसला है जिसको हल करने के लिए समाज के सभी वर्गों की तरफ से कोशिश की जानी चाहिए। बदलते वक्त में समाज भी तेजी से बदल रहा है। खासतौर से सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से झूठी बाते भी सच्च की तरह पेश की जाती है। नतीजे के तौर पर कई बार हालात अच्छा होने के बजाए खराब हो जाता है। जिसका नुकसान समाज के अमन पसंद लोगों को उठाना पड़ता है और कारोबार करने वाले लोग भी उससे प्रभावित होते हैं। ऐसे में All India Milli Council समाजी बुराइयों को खत्म करने के लिए सभी धर्मों के लोगों के साथ मिल कर काम करना चाहती है।

 

Also Read- Leadership Challenges Ka Samna

 

भाईचारे को मजबूत बनाने की कोशिश

 

All India Milli Council का मंसूबा है कि बिहार के सभी ज़िलों में अलग-अलग नाम से प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों को शिरकत करने की दावत दी जाएगी। प्रोग्राम में सभी तरह के मुद्दों पर बात होगी और समाज के विकास के सिलसिले में नए सिरे से गौर किया जाएगा। इसका मकसद साफ है कि नौजवान नस्ल और आने वाली पीढ़ियों के लिए हम एक अच्छा वातावरण बना सके जिस विरासत पर आने वाली नस्ले फख्र करे।

 

Also Read- Minority Education

 

मदरसों के शिक्षकों के लिए होगा ट्रेनिंग का इंतजाम

 

बिहार के मदरसों की शैक्षणिक हालत को मजबूत बनाने की भी मिल्ली कौंसिल कोशिश कर रही है। All India Milli Council का कहना है कि बिहार के मदरसों में ट्रेनिंग का इंतज़ाम नहीं के बराबर है। मिल्ली कौंसिल सूबे के तमाम मदरसों के शिक्षकों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन ट्रेनिंग का इंतजाम करेगी। इस ट्रेनिंग का मकसद जहां शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धति से अवगत कराना है वहीं नए जमाने के तकाजों पर उन्हें खरा उतरने के लिए ट्रेंड करना है। मिल्ली कौंसिल का कहना है कि इस तरह की ट्रेनिंग राजधानी पटना के अलावा विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी ताकि मदरसों की तालीम का मेयार बुलंद हो सके।

 

Also Read- AMU Kishanganj Centre

 

जानकारी के अभाव में मसले का नहीं होता है हल

 

All India Milli Council का कहना है कि मुस्लिम समाज में जागरूकता की कमी के कारण कई ऐसे मसले सामने खड़े हो जाते है जिसका हल सिर्फ समाज को बेदार कर के निकाला जा सकता है। इस सिलसिले में मुस्लिम संगठनों को जहां एक जुट करने की कोशिश की जा रही है वहीं एक ऐसा माहौल बनाने की रणनीति बनाई गई है जिस के तहत लगातार आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा सके। लोगों को इंट्रेक्शन प्रोग्राम कर के ये बताने की कोशिश होगी कि वो किस तरह से अपनी तालीमी मुश्किलों को हल करने और अपने कारोबार को बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं।

 

नौजवान नस्ल को अपनी विरासत से करीब लाने की कोशिश

 

अकलियती संगठनों के मुताबिक इस काम के लिए सभी धर्मों के नामचीन हस्तियों की मदद ली जाएगी। विशेषगों की सलाह ले कर एक रोड मैप तैयार किया जाएगा। All India Milli Council के मुताबिक हमारी कोशिश ये है कि हम अपने बेहतरीन समाजी बनावट को और मजबूत करें साथ ही हमेशा इंटरनेट पर रहने वाले बच्चों और नौजवानों को भी हमारी सांस्कृतिक मूल्यों और अपनी रवायतों से रौशनास कराए ताकि देश का भविष्य नौजवान नस्ल अपनी विरासत को फरामोश नहीं करें बल्कि उस विरासत पर उसे गर्व महसूस हो।

 

Also Read- Akhtarul Iman AIMIM

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

You cannot copy content of this page