FREE BPSC COACHING IN BIHAR
हज भवन के अलावा बिहार के पांच और जगहों पर खुलेगा FREE BPSC COACHING
PATNA- बिहार का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग राज्य के अकलियती छात्रों के लिए FREE BPSC COACHING का इंतज़ाम करने जा रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का कहना है कि पहले से पटना के हज भवन में सरकार की तरफ से अकलियती छात्रों के लिए बीपीएससी की कोचिंग चलाई जा रही है अब राज्य के पांच ज़िलों में हज भवन कोचिंग की तरह FREE BPSC COACHING का इंतज़ाम किया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि ये फैसला हज भवन कोचिंग के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है। मंत्री का कहना है कि जगह अभी तय नहीं किया गया है लेकिन कहां-कहां और किस जिले में कोचिंग संस्थाएं कायम की जाएगी इस सिलसिले में जल्द एलान किया जाएगा।
अल्पसंख्यक विभाग के प्रपोजल को मुख्यमंत्री ने किया मंज़ुर
पटना के हज भवन में बीपीएससी कोचिंग की शुरुआत कई साल पहले की गई थी। हज भवन और अल्पसंख्यक विभाग की दिलचस्पी के कारण हज भवन का रिहायशी कोचिंग संस्थान तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मदद से चलाई जा रही FREE BPSC COACHING के लिए हमेशा अल्पसंख्यक विभाग की सहानुभूति हज भवन को हासिल रही है। मौजूदा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के मुताबिक हज भवन में सिर्फ 150 छात्रों के रहने और बीपीएससी की तैयारी कराने का इंतज़ाम है। जबकि हर साल हज भवन कोचिंग में दाखिला लेने के लिए हजारों छात्र परीक्षा देते हैं। ऐसे में छात्रों की तादाद को बढ़ाने की जरूरत थी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने तय किया कि जिन छात्रों का दाखिला हज भवन में नहीं हो पाता है उनके लिए भी FREE BPSC COACHING का इंतजाम किया जाना चाहिए। इसको देखते हुए अल्पसंख्यक विभाग ने एक प्रपोजल मुख्यमंत्री के सामने रखा था। विभाग के मंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उस प्रपोजल को मंज़ुर कर लिया है और अब इस सिलसिले में विभाग की तरफ से कार्रवाई की जानी है।
Also Read – Private School Association
हज भवन में छात्रों के लिए है खास सुविधा
खास बात ये है कि हज भवन काफी ट्रेंड टिचरों के जरिए छात्रों की तैयारी कराता है। देश के अलग-अलग राज्यों के बा सलाहियत शिक्षक पटना के हज भवन आते हैं और छात्रों की तैयारी कराते हैं। हज भवन में छात्र एवं छात्राओं के रहने, खाने और पढ़ने का माकुल इंतज़ाम किया गया है। ये पूरी तरह FREE BPSC COACHING है जहां छात्रों से सिर्फ खाने का पैसा लिया जाता है। एक बेहतर माहौल में छात्रों को बीपीएससी की तैयारी कराई जाती है। देश के नामचीन शिक्षकों की मदद हज भवन कोचिंग को हासिल है। हर वक्त छात्रों की मॉनिटरिंग की जाती है। पुर-सकुन माहौल, अच्छे टीचर, बेहतरीन लाइब्रेरी के साथ-साथ छात्रों को हज भवन कोचिंग में काफी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। नतीजे के तौर पर छात्रों का रिजल्ट काफी अच्छा आ रहा है।
Also Read – अल्पसंख्यक लोन बिहार 2021
हज भवन कोचिंग की कामयाबी को देखते हुए लिया गया है फैसला
अल्पसंख्यक विभाग ने एलान किया है कि जिस तरह से हज भवन कोचिंग में छात्रों के लिए सुविधाओं का इंतजाम किया गया है उसी तरह राज्य में नए खुलने वाले पांचों कोचिंग संस्थाओं में छात्रों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। अल्पसंख्यक विभाग का कहना है कि ऐसा करने से राज्य के गरीब मुस्लिम नौजवानों की शैक्षणिक मदद के साथ-साथ आर्थिक एतबार से कमजोर मेधावी छात्रों को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
Also Read – Bihar State Madarsa Education Board Patna
जानकारों ने कोचिंग योजना को बताया सफल
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का कहना है कि हज भवन में अब तक 150 छात्रों को बीपीएससी की तैयारी कराने का इंतज़ाम था लेकिन इस साल से उसमें इज़ाफा किया गया है। हज भवन कोचिंग में 150 छात्रों का दाखिला लिया गया है और करीब 300 और छात्रों को मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय के कैंपस में बीपीएससी की तैयारी कराई जा रही है। जानकारों का कहना है कि अकलियतों के विकास के नाम पर सरकार की यूं तो दर्जनों योजनाएं है लेकिन सबसे कामयाब स्कीम रिहायशी कोचिंग का है जिससे सीधे-सीधे गरीब छात्रों को फायदा हो रहा है।
छात्रों को कोचिंग स्कीम से फायदा उठाने की अपील
उधर बीपीएससी कोचिंग से जुड़े लोगों ने सूबे के अकलियती छात्रों से अपील की है कि वो इस मंसूबे का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं। बुद्धिजीवियों का कहना है कि समाज में पीछे रह जाने वाले वर्ग के छात्रों में सलाहियत की कमी नहीं रहती है, उन्हें मौका नहीं मिल पाता है जिसके कारण उनकी काबिलीयत निखर कर सामने नहीं आती है। जैसे ही आर्थिक एतबार से कमजोर लोगों को मौका मिलता है वो अपनी सलाहियत का लोहा मनवाते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अकलियती नौजवानों के लिए कोचिंग का इंतज़ाम कर एक बड़ा काम किया है। जानकारों ने कहा की उम्मीद करनी चाहिए की जो अल्पसंख्यक विभाग ने दावा किया है उस पर वो खरा उतरे और पाँच जगहों पर, हज भवन की तरह रिहायशी कोचिंग का इंतजाम हो सके।
अकलियती नौजवानों को मिलेगी बड़ी राहत
जानकारों के मुताबिक सरकार योजनाएं बनाती जरूर है लेकिन उसे जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी अफसरों की होती है। हज भवन कोचिंग से जुड़े लोग और हज कमेटी के सीईओ ने हज भवन के बीपीएससी कोचिंग को कामयाब कर के दिखाया है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। खास दिलचस्पी लेकर देश के बेहतरीन टिचरों को हज भवन में बुलाना, छात्रों को गाइड करना और उनकी तमाम जरूरतों का ख्याल रखना ये अपने आप में एक ऐसी कोशिश है जिसका नतीजा बीपीएससी के रिजल्ट में साफ तौर से दिखाई दे जाता है। हाल में आए बीपीएससी के रिजल्ट में जिस तरह से 50 छात्रों को कामयाबी हासिल हुई है। ये हज भवन कोचिंग के कुशल नेतृत्व का नतीजा है। जानकारों के मुताबिक अल्पसंख्यक विभाग पाँच जगहों पर FREE BPSC COACHING हज भवन की तरह खोलने में कामयाब हो पाता है तो ये अकलियती नौजवानों के लिए एक बड़ी राहत की बात होगी। वहीं दूसरे जिलों में भी कोचिंग की व्यवस्था शुरु होने से आर्थिक एतबार से कमजोर छात्रों को अपने ही जिले में पढ़ने और तैयारी करने का मौका मिलेगा।
Also Read – Ameer e Shariat Bihar