Site icon HoldStory I हिन्दी

Government Scheme for Minority in Bihar

government scheme for minority

Government Scheme for Minority in Bihar

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री का एलान तीन महीने में विभाग देगा रिजल्ट

 

(Government Scheme for Minority in Bihar) बिहार के अकलियतों के विकास के नाम पर दर्जनों योजनाएं बनाई गई है लेकिन अल्पसंख्यक समाज को उससे कितना फायदा होता है ये बताने की ज़रुरत नही है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान का कहना है कि पहले क्या हुआ उससे हमे मतलब नही है अब सुबे के अल्पसंख्यकों के विकास के नाम पर चल रही योजनाएं ज़मीन पर उतरेगी इससे इंकार नही है।

 

Mohd Zama Khan

 

तीन महीना का वक्त

 

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का कहना है कि तीन महीने के बाद विभाग काम का रिजल्ट देने लगेगा। मंत्री जमा खान का कहना है कि अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल योजना को जमीन पर उतारने की कार्यवाई की जा रही है। उनका कहना है कि चार जगहों पर स्कूल की तामीर का काम चल रहा है और बारह जगहों पर जल्द ही काम शुरु होने वाला है। जमा खान ने बताया कि अल्पसंख्यक आवासीय योजना से सुबे के आर्थिक एतबार से कमज़ोर लोगों को काफी मदद मिलेगी और उनका शैक्षणिक विकास संभव हो सकेगा। गौरतलब है कि सभी ज़िलों में आवासीय स्कूल कायम करने की योजना है।

 

अल्पसंख्यकों की योजना

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री का कहना है की सभी ज़िलों में अकलियती छात्रों के लिए हॉस्टल निर्माण की योजना है जिसमें ज्यादातर जिलों में हॉस्टल बन गया है जहां हॉस्टल नही बना है वहां जल्द हॉस्टल बनाने की शुरुआत की जाएगी।

कर्ज स्कीम

(Government Scheme for Minority in Bihar) अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अकलियती नौजवानों को स्वरोजगार बनाने के नाम पर चल रही कर्ज स्कीम को आसान बनाने की कार्यवाई कर रहा है। मंत्री जमा खान ने कहा कि अल्पसंख्यक नौजवानों को आसान शर्तों पर कर्ज दिया जाएगा। इस सिलसिले में लोगों को आसानी मुहैया हो विभाग इस पर गौर कर रहा है। मंत्री का कहना है की कर्ज लेने की स्कीम से नौजवानों को जोड़ने के लिए भी विभाग की तरफ से कोशिश की जाएगी ताकी जो लोग ये समझ रहे है कि कर्ज लेना एक मुश्किल काम है उनहे ये बताया जा सके कि आसान शर्त और कम सुद पर अल्पसंख्यक वित्तीय निगम से कर्ज लेकर वो अपना रोजगार खड़ा कर सकते है। विभाग के मंत्री का कहना है कि उनहे कुछ दिन हुआ है मंत्री बने। उनके मोताबिक उनहें उम्मीद है की अगले तीन महीने में विकास कार्य की गती बेहतर हो जाएगी। (Government Scheme for Minority in Bihar)

 

 

Also Read –

 

Exit mobile version