Maulana Anisur Rahman Qasmi
Maulana Anisur Rahman Qasmi: सभी धर्म गुरुओं को एक प्लेट फार्म पर आने की जरूरत
ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल के मुताबिक धर्म गुरुओं के बीच एक स्टैंडिंग कमेटी बनाई जाएगी। जिला स्तर पर प्रोग्राम किया जाएगा। सभी धर्म गुरुओं को उस प्रोग्राम में शिरकत करने की अपील की जाएगी। हम लोगों को बताना चाहते हैं की धर्म के नाम पर भेदभाव और नफरत ठीक नहीं है। हमारी समस्या कुछ और है और हम अपनी समस्या धर्म के नाम पर हल करना चाहते हैं जो मुनासिब नहीं है। |
समाज में बढ़ती नफरत को दूर करने के लिए धर्म गुरु अब मोर्चा संभालने के लिए आगे आएंगे। ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल का कहना है कि नफरत का माहौल देश और देश के अमन व शांति के लिए घातक बनने लगा है। ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल के मुताबिक हम तरक्की तो तब करेंगे जब देश में भाईचारा और अमन व शांति का माहौल होगा। इसलिए तमाम लोगों को बगैर किसी धर्म व जातीय भेदभाव के भाईचारा बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए। मिल्ली कौंसिल ने कहा की इस सिलसिले में वो लगातार काम करते रहे हैं। मिल्ली कौंसिल के उपाध्यक्ष Maulana Anisur Rahman Qasmi का कहना है कि अब समय आ गया है कि सभी मजहब के लोग आपसी भाईचारे को मजबूत करने की मुहिम में शिरकत करें।
ये भी पढ़ें- Minority Voters
धर्म गुरुओं के बीच नहीं है कोई भेदभाव
ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल का कहना है कि धर्म गुरुओं के बीच किसी बात को लेकर कोई भेदभाव नहीं है। सभी मजहब के धर्म गुरु आपसी भाईचारे की बात करते हैं। वो इंसानियत और भाईचारे को मजबूत करना चाहते हैं लेकिन धर्म गुरुओं के साथ मसला ये है कि वो अपने आश्रम या खानकाहों में बैठे हुए हैं। अब जरूरत इस बात की आ गई है कि वो लोगों के बीच जाएं और उन्हें अमन व शांति का पैगाम दें और नफरत के माहौल को दूर करने की कोशिश एक मुहिम की तरह शुरु की जाए। ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल के उपाध्यक्ष Maulana Anisur Rahman Qasmi का कहना है कि मिल्ली कौंसिल ने उन से अपील किया है कि देश की तरक्की व शांति के लिए धर्म गुरुओं की तरफ से एक बड़ी पहल की जरूरत है। मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी खुद भी एक बड़े आलिम-ए-दीन हैं। उनके मुताबिक पिछले साल देश के अलग-अलग राज्यों में मिल्ली कौंसिल ने इस अहम प्रोग्राम को लोगों के बीच लाने की कोशिश की थी। जिसका सकारात्मक नतीजा सामने आया।
ये भी पढ़ें- Minority Hostel Bihar
धर्म के नाम पर लोगों को बांटना गलत
देश की तरक्की और भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए धर्म गुरुओं की तरफ से हमेशा सकारात्मक पहल की जाती रही है। वो इंसानियत व भाईचारे के माहौल को मजबूत करने की हमेशा कोशिश करते हैं। धर्म के नाम पर लोगों को बांटना किसी भी हाल में मुनासिब नहीं है। मिल्ली कौंसिल के उपाध्यक्ष Maulana Anisur Rahman Qasmi ने कहा की धर्म गुरुओं के बीच एक स्टैंडिंग कमेटी बनाई जाएगी। जिला स्तर पर प्रोग्राम किया जाएगा। सभी धर्म गुरुओं को उस प्रोग्राम में शिरकत करने की अपील की जाएगी। हम लोगों को बताना चाहते हैं की धर्म के नाम पर भेदभाव और नफरत ठीक नहीं है। हमारी समस्या कुछ और है और हम अपनी समस्या धर्म के नाम पर हल करना चाहते हैं जो मुनासिब नहीं है। मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी का कहना है कि लोगों की बुनियादी समस्याओं को हल करने की कोशिश होनी चाहिए और ये तब मुमकिन है जब हम भाईचारे के साथ अमन व शांति के माहौल में अपने मसले का हल तलाश करें। मिल्ली कौंसिल ने कहा कि नौजवानों को भी इस मुहिम के साथ जोड़ा जाएगा। खास बात ये है कि सभी धर्म के धर्मगुरुओं को इस बात का दुख है कि समाज की धारा बदल रही है। भारत जैसे देश में जहां की मिट्टी में मिश्रित संस्कृति का बोल बाला है। हम उस खुबसुरती को न सिर्फ बरकरार रखना चाहते हैं बल्कि उसे और भी तरक्की देना चाहते हैं। यही वजह है कि मिल्ली कौंसिल अपने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को हर जिला में आयोजित करने का प्रोग्राम बना रही है।
ये भी पढ़ें- 15 Point Programme Committee