Site icon HoldStory I हिन्दी

Phulwari Sharif

Phulwari Sharif

Phulwari Sharif

Phulwari Sharif में हुई गिरफ्तारी पर मजहबी रहनुमा और सियासी नेताओं की मीटिंग

ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी का कहना है कि पिछले पांच सौ सालों से फुलवारी शरीफ सूफी संतों की भूमि रही है। आज भी फुलवारी शरीफ से प्रेम, अमन व शांति और आपसी भाईचारा का पैगाम दिया जाता है। हालिया घटना से हिंदू मुस्लिम एकता को नुकसान होने का खतरा पैदा हो गया है। मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी के मुताबिक वर्तमान परिस्थिति में होने वाली गिरफ्तारी चिंता का विषय है।

पटना के फुलवारी शरीफ में हाल के दिनों में हुई कुछ नौजवानों की गिरफ्तारी पर इलाके में दहशत का माहौल कायम है। ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल ने इस सिलसिले में एक विशेष बैठक की। मिल्ली कौंसिल की मीटिंग में कौंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी ने कहा की पिछले पांच सौ सालों से फुलवारी शरीफ सूफी संतों की भूमि रही है। आज भी फुलवारी शरीफ से प्रेम, अमन व शांति और आपसी भाईचारा का पैगाम दिया जाता है। इस घटना से हिंदू मुस्लिम एकता को नुकसान होने का खतरा पैदा हुआ है। मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में होने वाली गिरफ्तारी चिंता का विषय है। मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी का कहना है कि जब तक उसकी सही जांच न हो जाए मीडिया में किसी को अपराधी बताना सही नहीं है। उनके मुताबिक जो लोग Phulwari Sharif के माहौल को खराब करने की साजिश कर रहे हैं वो जरूर उस में नाकाम होंगे।

ये भी पढ़ें- MIM MLA BIHAR

जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का कहना है कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। जो लोग गलत होते हैं उन पर पुलिस कार्रवाई करती है। बिहार पुलिस के काम काज पर पूरी तरह से लोगों को भरोसा करना चाहिए। खालिद अनवर के मुताबिक अपराधी को जरूर सजा मिलेगी साथ ही उन लोगों को भी सजा मिलेगी जो सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

जेडीयू ने कहा किसी के साथ नहीं होगी नाइंसाफी

ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल की मीटिंग में जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। खालिद अनवर के मुताबिक किसी भी बेकसूर को पकड़ा नहीं जाएगा। खालिद अनवर ने कहा कि जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनके बारे में सही जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जेडीयू एमएलसी का कहना है कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। जो लोग गलत होते हैं उन पर पुलिस कार्रवाई करती है। बिहार पुलिस के काम काज पर पूरी तरह से लोगों को भरोसा करना चाहिए। खालिद अनवर का कहना है कि अपराधी को जरूर सजा मिलेगी साथ ही उन लोगों को भी सजा मिलेगी जो सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मौके पर Phulwari Sharif के अलग-अलग मुहल्लों से आए नौशाद अहमद जमाली, अनवार आलम, नियाज साहब, जानिशार साहब, साद साहब, इनआम साहब और महबूब आलम इत्यादि ने भी अपनी बातें रखी।

ये भी पढ़ें- Milli Council

Exit mobile version