Private Schools Association
Private Schools Association की मांग। जल्द खोला जाए स्कूल
कोरोना को लेकर स्कूलों को बंद रखने से छात्रों की मुश्किल बढ़ गई है। ऑनलाइन क्लास करना सभी छात्रों के लिए आसान नहीं है, फिर भी ऑनलाइन क्लास के जरिए किसी तरह से छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने आज एक साथ पूरे देश में प्रेस कॉनफ्रेंस का आयोजन कर सरकार से स्कूलों को खोलने की अपील की है। एसोसिएशन का कहना है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि स्कूल खुलने से कोरोना के मामले में इजाफा हुआ है। |
कोरोना को लेकर स्कूलों को बंद रखने से छात्रों की मुश्किल बढ़ गई है। ऑनलाइन क्लास करना सभी छात्रों के लिए आसान नहीं है, फिर भी ऑनलाइन क्लास के जरिए किसी तरह से छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। जिस घर में एक से ज्यादा बच्चे हैं वहां ऑनलाइन क्लास करना एक मुश्किल मामला रहा है। ऑनलाइन क्लास ने कुछ सुविधाएं जरूर मुहैया की है लेकिन घर पर रह कर मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर से क्लास कर रहे बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। Private Schools Association और बुद्धिजीवियों के मुताबिक जब से ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था शुरु की गई है तब से बच्चों की पढ़ाई एक तरह से रुक गई है। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है।
ये भी पढ़ें- Maulana Mazharul Haque Arabic Persian University
स्कूल खोलने के लिए एक साथ पूरे देश में किया गया प्रेस कॉनफ्रेंस
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने आज एक साथ पूरे देश में प्रेस कॉनफ्रेंस का आयोजन कर सरकार से स्कूलों को खोलने की अपील की है। एसोसिएशन के मुताबिक कोरोना के चलते स्कूलों को बंद रखना किसी भी हाल में मुनासिब नहीं है। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि स्कूलों को बंद रखना छात्रों के भविष्य के साथ एक तरह का खिलावाड़ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने वर्ल्ड बैंक के वैश्विक शिक्षा निदेशक जैमे सावेद्र के जरिए स्पष्ट रूप से कही गई बातों पर रौशनी डालते हुए कहा कि उन्होंने साफ तौर से कहा है कि स्कूल खोले जाने से कोरोना वायरस के प्रसार का कोई संबंध नहीं है। इसलिए स्कूलों को बंद रखना किसी भी तरह से मुनासिब नहीं है। शमायल अहमद के मुताबिक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि स्कूल खुलने से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है। Private Schools Association का कहना है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। एसोसिएशन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को अविलंब स्कूलों को खोलने का फैसला करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Anjuman Islamia Hall
स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा खत
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से अपील किया है कि छात्रों के भविष्य को अंधकार में डालना देश हित में नहीं है। एसोसिएशन के आह्वान पर आज पूरे देश के सभी राज्य एवं बिहार के सभी 38 जिलों के मुख्यालय में प्रेस कॉनफ्रेंस का आयोजन किया गया और मुख्यमंत्री को पत्र के जरिए स्कूल खोलने की मांग की गई। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताई है और भारत के प्रधानमंत्री के साथ ही विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से देश के बच्चों की शिक्षा एवं भविष्य को सुरक्षित करने की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- Urdu Bangla Tet
सौ फीसदी टीका करण के लिए स्कूल खोलना जरूरी
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद ने टीका करण अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूलों को खोलना जरूरी बताया है। शमायल अहमद का कहना है कि Private Schools Association केंद्र और राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वस्थ व शिक्षित भारत के सपने को पूरा करने के लिए तैयार है। देश के सभी निजी स्कूलों की तरफ से सरकार को हर संभव सहयोग कर टीका करण अभियान को सफल बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इसके लिए जरूरी है कि स्कूलों को खोला जाए। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत कोविड-19 का टीका करण बगैर स्कूलों को खोले संभव नहीं हैं।