Scholarship Ki Jankari
Scholarship Ki Jankari: रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का Mission Sankalp, तीन लाख तक मिलता है स्कॉलरशिप
अगर आप छात्र हैं और 10वी और 12वी की परीक्षा पास कर चुकें हैं तो ये योजना सिर्फ आप के लिए है। बगैर किसी परीक्षा और प्रमाणपत्र के आर्थिक एतबार से कमजोर छात्रों को रोजमाइन एजुकेशनल ट्रस्ट स्कॉलरशिप देती है वो भी 2.5 से 3 लाख रुपया। ट्रस्ट छात्रों के आगे की पढ़ाई के लिए मिशन संकल्प नाम से स्कॉलरशिप का प्रोग्राम चला रही है। |
उच्च और प्रोफैश्नल शिक्षा हासिल करने के लिए पैसा नहीं बनेगा बाधा। छात्रों से इस का वादा रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया है। Scholarship Ki Jankari नहीं होने से छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। किस तरह से छात्र स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकते हैं। आइए इस महत्वपूर्ण जानकारी को समझने की कोशिश करते हैं। अगर आप छात्र-छात्रा हैं और मैट्रीक और 12 वीं की शिक्षा प्राप्त कर चुकें हैं तो ये योजना सिर्फ आप के लिए है। अगर आप आगे कोई अन्य कोर्स करना चाहते हैं।
- All Technical courses
- All paramedical courses
- All management courses
जैसे-
B.Tech , polytechnic , B.Pharma , D.Pharma , MBA , MCA, BCA , B.Sc Nursing, ANM, GNM आदि तो आप Rosemine Scholarship के अंतर्गत आगे की पढ़ाई करने का पूरा लाभ निशुल्क उठा सकते हैं। रोजमाइन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के मातहत लगभग 200 से ज्यादा कोर्स और 1000 से अधिक कालेजों को उपलब्ध कराया गया है। Rosemine स्कॉलरशिप के अंतर्गत 2.5 लाख रुपया से लेकर 3 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाती है, वो भी आपके कॉलेज के ट्यूशन फीस के लिए ताकि आप को किसी भी कोर्स को करने के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हो।
ये भी पढ़ें- Urdu TET Bihar
रोजमाइन स्कॉलरशिप प्रोग्राम क्या है?
बहुत से ऐसे छात्र हैं जो पैसे की कमी के कारण और Scholarship Ki Jankari नहीं होने से अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। कॉलेज की ज्यादा फीस और आर्थिक स्थिति के चलते छात्रों का ख्वाब अधूरा रह जाता है। ऐसे होनहार छात्रों को रोजमाइन मदद करता है। Rosemine Scholarship के तहत छात्रों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए रोजमाइन एजुकेशनल ट्रस्ट उनके 100% कॉलेज-फी की जिम्मेदारी लेता है और सबसे अहम बात ये है कि Rosemine Scholarship का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह का परीक्षा या टेस्ट देने की कोई जरूरत नहीं है। और न ही किसी विशेष धर्म समुदाय या विशेष जाति का प्रमाण देने की आवश्यकता है। रोजमाइन स्कॉलरशिप का लाभ देश के हर छात्र-छात्रा बगैर किसी भेदभाव के उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 15 Point Programme Committee
Rosemine Scholarship के लिए क्या है Eligibility
आइये जानते हैं Scholarship Ki Jankari के बारे में। Rosemine के Scholarship के लिए Eligibility क्या है, Rosemine Scholarship Online कैसे कर सकते हैं और Rosemine Scholarship का Bihar के साथ अन्य राज्यों में कैसे लाभ उठा सकते हैं। रोजमाइन स्कॉलरशिप प्रोग्राम का नाम है “Mission Sankalp” Rosemine स्कॉलरशिप केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कालेजों में ही उपलब्ध है और Rosemine Scholarship Scheme के अंतर्गत आने वाले कॉलेज UGC Gov of India, MHRD Gov of India, और State gov University/PCI/NCI/NCBT/NBA/NAAC एवं केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। आप को ये जानना जरूरी होगा की भारत सरकार द्वारा कौन सा कोर्स किस विभाग के माध्यम से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। जैसे अगर आपको B.Pharma या D.Pharma करना है तो कॉलेज की मान्यता Pharmacy counselling of India से होनी चाहिए। Rosemine Educational & Charitable Trust के अंतर्गत किसी भी कॉलेज में एडमिशन होता है तो वह कॉलेज सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज ही होता है। Rosemine Trust के जरिए सभी कालेजों का चयन उनके सरकारी दस्तावेज़ों को चेक करने के बाद ही किया जाता है। वह छात्र-छात्राएं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है और वो आगे की पढ़ाई पुरी करना चाहते हैं तो Rosemine educational & Charitable Trust का मिशन संकल्प आपका स्वागत करता है। हर साल 80000 तक के स्कॉलरशिप के रूप में ट्यूशन-फी की जिम्मेदारी रोजमाइन एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा ली जाती है। अहम बात यह है कि यह राशि आपके कॉलेज को जीतने साल का आपका कोर्स है उतने साल तक दी जाती है, और उसकी एनओसी आपको एडमिशन के दिन ही दे दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Amu Kishanganj Campus
Rosemine Scholarship Eligibility
Rosemine Trust का स्कॉलरशिप प्रोग्राम किसी विशेष जाति धर्म समुदाय के लिए नहीं है। जब आप इस Scholarship Ki Jankari प्राप्त कर रहे हैं तो आप को जान कर अच्छा लगेगा कि इस स्कॉलरशिप का लाभ भारत के सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं। अगर आपने 10वी या 12वी की परीक्षा पास कर ली है और आपके पास 50% मार्क्स है तो रोजमाइन ट्रस्ट अपने स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आपको आमंत्रित करता है। कोई भी छात्र एवं छात्रा Rosemine Trust की official website rosemine.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। महत्वपूर्ण ये भी है कि छात्र एवं छात्राएं रोजमाइन ट्रस्ट की स्कॉलरशिप योजना मिशन संकल्प का लाभ उठाने के बाद भी अन्य सभी स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं। सरकार द्वारा आ रही स्कॉलरशिप की राशि आपके खाते में आएगी और उसपर आपका हक होगा।
बिहार के बाहर के छात्रों को भी मिलता है स्कॉलरशिप
बिहार के बाहर के छात्र-छात्राएं जो रोजमाइन ट्रस्ट के मिशन संकल्प स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ उठाना चाहते हैं। उन्हें ये जानकार खुशी होगी कि रोजमाइन ट्रस्ट का स्कॉलरशिप प्रोग्राम भारत के सभी राज्यों के अलावा नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के लिए भी है। भारत के सभी राज्यों में इस ट्रस्ट की एसोसिएट ऑफिस है जहां से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है, साथ ही ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा उपलब्ध है जहां से आप अपने 100% स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.rosemine.in पर विजिट कर सकते हैं।
दो देशों के राष्ट्रपति ने किया है इस संस्था को सम्मानित
रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के कामों को देखते हुए भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने 2015 में इस संस्था को सम्मानित किया था, वहीं 2019 में नेपाल की तत्कालीन राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रोजमाइन ट्रस्ट के चेयरमैन अवैस अंबर को सम्मानित किया। इसके साथ ही 14 राज्यों के गवर्नर भी इस संस्था को सम्मानित कर चुके हैं।
गूगल पर जानिए छात्रों का रिव्यू
इस संस्था के बारे में Rosemine Educational Trust गूगल या यूट्यूब पर सर्च करें। हजारों की तादाद में आप को छात्र-छात्राओं के वीडियो मिलेंगे जो इसके माध्यम से देश के अलग-अलग कालेजों में पढ़ रहे हैं या पढ़कर रोजगार से जुड़ चुके हैं। Scholarship Ki Jankari भी आप को यहां मिलेगी।
इस ट्रस्ट की हेड ऑफिस कहां है और कैसे संपर्क करें
इस ट्रस्ट की हेड ऑफिस पटना में है। रोजमाइन का पता है-
Rosemine Educational & Charitable Trust
Ashiyana Digha Road, Patna, Bihar.
Land Mark: Kotak Mahindra Bank, Opp- New Passport Office
Helpline: 8010786787,
Website: www.rosemine.in
किस आधार पर मिलता है स्कॉलरशिप
इसी संस्था की दी हुई लाइन है- Your 100% College Fee is our Responsibility आइये देखते हैं आपको स्कॉलरशिप का लाभ किस आधार पर मिलेगा। रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए छात्र वृत्ति निम्नलिखित आधार पर दी जाएगी-
- On the basis of merit of 10th, 12th marks.
- Economically weak students.
- Based on the family income certificate.
- For children of land/farmer dependent families.
- Dependent children of disabled persons and disabled guardians.
- Girls preferred.
- Children of parents of Army, Police.
- Single, Divorced, Widow, Mother’s Children.
- Children of unemployed affected parents during covid-19.
- Topper children of any school.
- Children of illiterate mother- father.
- Single child parents.
उम्मीद है कि Scholarship Ki Jankari को आप समझ चुके होंगे तो देर मत कीजिए और अपने भविष्य को खुबसुरत मुकाम देने के लिए रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से संपर्क कीजिए।