State Haj Committee

State Haj Committee

Bihar State Haj Committee: कोलकाता में बिहार के हज यात्रियों को लिए हज कमेटी की तैयारी

State Haj Committee
 हज भवन, पटना।
बिहार से हज यात्रियों का काफिला 17 जून से 03 जुलाई के बीच कोलकाता से सऊदी अरब के लिए रवाना होगा। कुल 2,210 हज यात्री इस वर्ष हज के पाक सफर पर रवाना हो रहे हैं। हज यात्रियों को कोलकाता में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। 

बिहार से जाने वाले हज यात्री इस बार कोलकाता से जाएंगे। हज यात्रियों की सहुलत को देखते हुए 14 मई 2022 को सरकार ने Bihar State Haj Committee का गठन किया था। और 24 मई को हज कमेटी को नया अध्यक्ष भी मिल गया। हज कमेटी के सदस्यों ने चेयरमैन के लिए अब्दुल हक का चुनाव किया। अब्दुल हक आगामी तीन सालों तक हज कमेटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब्दुल हक का कहना है कि हज कमेटी का काम पहले से ही बेहतर रहा है अब हज यात्रियों को और भी सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। नए चेयरमैन ने कहा कि बिहार के हज यात्री इस बार कोलकाता इम्बारकेशन सेंटर से सऊदी अरब जाएंगे। इसलिए कोलकाता में उनकी सुविधा के लिए बिहार हज कमेटी अपने स्तर से काम शुरु कर चुकी है। उनका कहना है कि जिस तरह से पटना के हज भवन में हज यात्रियों को सुविधाएं मिलती थी उसी तरह उन्हें कोलकाता में सुविधा देने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Haj Committee

17 जून से 3 जुलाई के बीच होगी उड़ान

बिहार से हज यात्रियों का काफिला 17 जून से 03 जुलाई के बीच कोलकाता से सऊदी अरब के लिए रवाना होगा। कुल 2,210 हज यात्री इस वर्ष हज के पाक सफर पर रवाना हो रहे हैं। इस बार बिहार का हज कोटा 2,367 था जिसमें 2,210 हज यात्रियों को उस मुकद्दस सफर पर रवाना होने का मौका मिल रहा है। आमतौर से बिहार के हज यात्री गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होते थे लेकिन 2019 में बिहार के हज यात्री गया के साथ-साथ कोलकाता से भी हज करने गए थे। 2019 में कोलकाता से जाने वाले हज यात्रियों की संख्या कम थी। उस वक्त गया से 3,290 हज यात्री रवाना हुए थे तो कोलकाता से 1,283 हज यात्री।  2020 और 2021 में कोविड के कारण हज नहीं हुआ लेकिन हज का फार्म भरा गया था। 2020 में गया के साथ-साथ कोलकाता से जाने का ऑपशन दिया गया था लेकिन 2021 में गया इम्बारकेशन सेंटर को हटा दिया गया। हालांकि दो सालों तक हज नहीं हुआ। 2022 में हज यात्रियों के सामने सिर्फ कोलकाता से जाने का ऑपशन दिया गया है। ऐसे में बिहार के हज यात्रियों को महसूस हो रहा है कि पटना और गया की पूर्व की सुविधाएं नहीं मिल सकेगी। यही कारण है कि Bihar State Haj Committee कोलकाता में हज यात्रियों के सुविधा का इंतजाम कर रही है।

State Haj Committee
अब्दुल हक, चेयरमैन, बिहार स्टेट हज कमेटी।

ये भी पढ़ें- 15 Point Programme Committee

हज यात्रियों के मामले पर मुख्यमंत्री हैं गंभीर

बिहार हज कमेटी के नए चेयरमैन का कहना है कि वो एक-एक चिज को बारीकी से देख रहे हैं। उनके मुताबिक बिहार के हज यात्रियों को किसी किस्म की दुश्वारी नहीं होने दी जाएगी। Bihar State Haj Committee के लोग हज के दौरान कोलकाता में कैंप करेंगे। हज यात्रियों की ट्रेनिंग का भी काफी बेहतर इंतजाम किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में हज यात्रियों को ट्रेनिंग देने का काम चल रहा है। हज की ट्रेनिंग से हज पर जाने वाले लोगों को काफी आसानी होती है। वो पहले से ही सऊदी अरब के बारे में और हज के तरीकों से अवगत हो जाते हैं। ऐसे में वहां पहुंचने के बाद उन्हें यहां दी गई हज ट्रेनिंग का काफी फायदा होता है। हज कमेटी के चेयरमैन अब्दुल हक का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हज यात्रियों के सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। ऐसे में राज्य के हज यात्रियों को कोलकाता से जाने पर भी कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें- Scholarship Ki Jankari

 

Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

You cannot copy content of this page