School Reopening Date
7 फरवरी से खुल सकता है स्कूल (School Reopening Date)
शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को खोलने का भरोसा दिलाए जाने के बाद प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने इसका स्वागत किया है। एसोसिएशन ने सरकार से मांग किया है कि 7 फरवरी को स्कूल खोलने का एलान किया जाए। |
बिहार में स्कूलों को खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार को खबरदार किया था कि 6 फरवरी से स्कूलों को नहीं खोला गया तो राज्य स्तर पर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरु होगा। एसोसिएशन का कहना है कि कोरोना की आड़ में छात्रों के भविष्य से खेलना किसी भी हाल में दुरुस्त नहीं है। एसोसिएशन के मुताबिक लगातार स्कूलों को बंद रखे जाने से निजी स्कूलों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को खोलने का भरोसा दिलाने के बाद प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने इसका स्वागत किया है। उनका कहना है कि हमने मांग किया है कि 7 फरवरी को School Reopening Date का एलान किया जाए।
ये भी पढ़ें- Maulana Mazharul Haque Arabic Persian University
शिक्षा मंत्री के बयान का स्वागत
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद का कहना है कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार के होने वाली बैठक में 7 फरवरी से स्कूल खोलने की सिफारिश करने की बात कही है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि वो भी चाहते हैं स्कूल खुले और छात्रों की पढ़ाई पटरी पर आए। शिक्षा मंत्री का कहना है कि कोविड गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल खोलने का फैसला आपदा प्रबंधन को करना है। गौरतलब है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक 5 फरवरी को होने वाली है। निजी स्कूल एसोसिएशन को उम्मीद है कि 7 फरवरी School Reopening Date का एलान हो सकता है। निजी स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग के आश्वासन पर खुशी का इजहार किया है।
ये भी पढ़ें- Urdu Academy
एसोसिएशन ने कहा स्कूल आर्थिक संकट में
निजी स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि स्कूलों के बंद रहने और ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था होने से सबसे ज्यादा नुकसान छात्रों को उठाना पड़ा है। वहीं निजी स्कूलों की हालत पतली हो गई है। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद का कहना है कि पहली क्लास से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का एलान किया जाना चाहिए। शमायल अहमद के मुताबिक पिछले दो वर्षों से स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई लगभग समाप्त हो गई है। लाखों शिक्षक बेरोजगार हो चुके हैं और हजारों स्कूल बंद हो गया है। लेकिन फिर से स्कूल खुलने के बाद स्कूलों से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना दिखाई दे रही है। School Reopening Date उसकी शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें- Urdu Bangla Tet
स्कूलों पर ध्यान दे सरकार
निजी स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि पिछले दो सालों से स्कूल बंद है। इसलिए हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि स्कूलों के बंद के समय का जितना भी टैक्स है उसे माफ किया जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि तमाम स्कूलों के संचालकों की आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई है। दयनीय स्थिति में आ चुके स्कूलों को मुख्य धारें में लाने की पहल की जाए। शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार को स्कूलों के मामले पर खासतौर से ध्यान देने की जरूरत है।